अबकी बार ओला स्कूटर कई फीचर के साथ लॉन्च होगा-
- ओला कंपनी अबकी बार अपना स्कूटर कई फीचर के साथ लॉन्च करने जा रही है|
- कंपनी ने चार सॉफ्टवेयर अपडेट करके लॉन्च किया है जिसमें आपको 100 से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे|
- आपके पास अगर ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर है या खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है|ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए आज 18 जनवरी MOVEOS4सॉफ्टवेयर को अपडेट किया है कि सॉफ्टवेयर में सबसे फीचर एंटी थैंफ्ट अलार्म है|
- यह फीचर कर में मिलने वाले सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम की तरह काम करता है| सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन के बाद अगर आपकी स्कूटर को कोई चुराने की कोशिश तू स्कूटर में मौजूद सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन भेज कर आपको अलर्ट कर देगा ताकि आपका स्कूटर कोई चुरा ना सके|
#MoveOS4 is launching for the 4th time after 2 years of launching the @OlaElectric scooter and collecting Rs.20000 from each 2 lakh customers in the name of Performance Upgrade..
For new customers OLA is not charging these fees.. #OLAElectric #Facts #ElectricVehicles #India https://t.co/056hcEP3ok
— Ola Electric #Parody (@OlaEV_parody) January 18, 2024
ओला स्कूटर में नया इंटरफेस मिलेगा-
- 15 अक्टूबर को जो कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था |अब कंपनी ने इसका अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है,साथ ही MoveOS4 में आने वाली प्रॉब्लम्स को भी ठीक किया है| इस अपडेट के होने के बाद यूजर को नया इंटरफेस मिलेगा,और साथ Syed नेगिवेशन स्क्रीन को छेड़े बिना सिंगल टाइप से कई फीचर्स ऑपरेट कर पाएंगे|कंपनी ने मूव OS4 को पहली बार 2023 में ₹50000 बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया था|
ओला स्कूटर में 100से ज्यादा फीचर मिलेंगे-
- अबकी बार जो ओला स्कूटर लांच हुआ है वह यूजर को सबसे ज्यादा फीचर प्रोवाइड करेगा| अगले 7 दिन मेंOTAअपडेट के जरिए MoveOS4 सॉफ्टवेयर को रोल आउट कर लेगी कंपनी,नया सॉफ्टवेयर फिलहाल S1 एक में अपडेट नहीं हो पाएगा, कंपनी का कहना है कि आने वाले महीने में यह S1Xमें सॉफ्टवेयर अपडेशन मिलेगा|
Been using #MoveOS4 (Beta & Stable) for quite sometime & it has completely changed the overall experience 👍
From UI to New features, MOS4 is game changing.
Do attend the stream to know all about new exciting features.
Link 👇 https://t.co/HJAdSJdNAS@OlaElectric #EVChampion pic.twitter.com/zc7nYb2uXW— Ola Scooter Owners Club (@OlaOwnersClub) January 18, 2024
न्यू ओला बाइक में बायोमेट्रिक लॉक अनलॉक करने का सुविधा मिलेगा-
- ओला कंपनी में अपने कस्टमर को बायोमेट्रिक ऐप से स्कूटर लॉक अनलॉक करने की सुविधा दी है|एप्लीकेशन को खोलने के लिए राइडर को चेहरे या उंगली का उपयोग करना होगा
ओला कंपनी ने मैप को भी अपडेट किया है-
ओला कंपनी ने अपने न्यू अपडेटेड बाइक में और मैप्स को भी अपडेट किया है| नए नेविगेशन सिस्टम में ओला के हाई पर चार्ज नेटवर्क को इंटीग्रेटेड किया गया है| यह फाइंड माई स्कूटर और ऐप से शेयर लोकेशन जैसे सुविधा भी देता है| ओला ने एक नया राइट जनरल फीचर भी पेश किया है| जो हर यात्रा पर एवरेज स्पीड बैटरी उसे पैसे की बचत और तय की गई दूरी भी दिखाएगा|