HUNDAI CRETA:न्यू जनरेशन आज लॉन्च होगा

न्यू जनरेशन हुंडई क्रेटा आज लॉन्च होगा-

मिड साइज एसयूवी मेंADAS सहित 70+ सेफ्टी फीचर मिलेंगे मारुति ग्रैंड विटारा से इसका मुकाबला होगा|

आप यह वीडियो देख सकते हैं |

    • हुंडई मोटर इंडिया आज अपनी पॉपुलर मिड साइज सव क्रेटा लॉन्च करने जा रही है| कंपनी से 10 जनवरी को ऑफिशियल अनवेल किया था लॉन्चिंग से पहले हुंडई ने अपडेटेड SUVकी नई तस्वीरें शेयर की थी| इससे पहले कंपनी ने इसके सेफ्टी फीचर आफ मैकेनिकल स्पेक्स का खुलासा किया था |
    • न्यू जनरेशन हुंडई क्रेटा में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम एड्स सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलेंगे दक्षिण कोरिया कार मेकर कंपनी हुंडई फेसलिफ्ट क्रेटा को 7
      वेरिएंट में पेश करेगी|
    • बायर्स इसे ₹25000 का टोकन अमाउंट देकर ऑफिशल डीलरशिप से या ऑनलाइन बुक कर सकते हैं| इसकी इसकी कीमत 11 लख रुपए से शुरू हो सकती है, सेगमेंट में इसका मुकाबला किया सेल्टो,मारुति ग्रैंड विटारा होंडा,अल्बर्ट टोयोटा अर्बन क्रूजर,हाई राइडर स्कोडा AMGएस्टर, फॉक्स वैगन टाइगर से रहेगा |

हुंडई क्रेटा में 36 प्रकार के स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर होंगे-

  • हुंडई कंपनी का कहना है कि आने वाली एसयूवी में 36 सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे| इसमें 6 एयर बैग होंगे और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक जैसी फीचर्स भी शामिल हैं| इसके अलावा कर में सभी पैसेंजर के लिए रिमाइंडर के साथ-साथ 3 पॉइंट सेट बेल्ट, ABS के साथ EBDऔरISOFIX चाइल्ड सेट अमाउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं|

HUNDAI CRETA
HUNDAI CRETA NEW GENRATION LAUNCHE-
19 लेवल 2ADSफीचर-
  • फेस लिफ्ट क्रेटा में नई वरना सिडान की तरह लेवल-3टेक्नोलॉजी दी जाएगी| ADAS के तहत मिलने वाले फीचर्स की डिटेल फिलहाल शेयर नहीं की गई है अनुमान है कि इसमें सेंसर और फ्रंट कैमरा के जरिए क्रेटा में फॉरवर्ड कोलीजन वार्निंग अपडेट्स क्रूज कंट्रोल लेने की असिस्टेंट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसी फीचर्स दिए जा सकते हैं|
  • अपकमिंग हुंडई क्रेटा 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन के साथ आएगी इसमें रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, थखाकी इस ब्लैक शामिल है इसके अलावा एक डुएल टोन कलर ऑप्शन ब्लैक रूप के साथ मिलेगा| कुल मिलाकर SUV अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक भारी दिख रही है और उसका लुक पहले से ज्यादा बोल्ड हो गया है|

7 thoughts on “HUNDAI CRETA:न्यू जनरेशन आज लॉन्च होगा”

Leave a comment